समस्तीपुर, अक्टूबर 7 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत नरहन में संचालित एक शिक्षण संस्थान परिसर से दो साईिकल चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने खदेड़ पकड़ा और मारपीट की। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस को पकड़ाए दो चोर को दोनों साईिकल समेत ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उसे थाना परिसर लाने के बाद शिक्षण संस्थान संचालक से आवेदन प्राप्त कर प्राथमिकी दर्ज की। थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि घटना को लेकर शिक्षण संस्थान संचालक सह मोहनपुर निवासी ललन कुमार ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है। दोनों आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...