लखनऊ, जून 30 -- महानगर स्थित निर्माणाधीन घर से चोरी कर भाग रहे एक चोर को आसपास के लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, उसके अन्य साथी भाग निकले। इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश मिश्र ने बताया कि बाल्दा कॉलोनी निवासी शंकर त्रिपाठी घर में निर्माण करवा रहे हैं। रविवार रात उनके घर में कुछ चोर घुसकर सामान बटोरने लगे। आवाज सुनकर आसपाके लोग घर के सामने एक जुट हो गए। इतने में चोर भागने लगे। लोगों ने जिसमें एक को दौड़ाकर पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, उसके अन्य भाग निकले। इंस्पेक्टर के मुताबिक आरोपित की पहचान पेपर मिल कॉलोनी भीकमपुर निवासी मोहम्मद मुनव्वर के रूप में हुई। मुकदमा दर्ज कर उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...