फिरोजाबाद, जून 9 -- थाना सिरसांगज पुलिस को एक चोर को पकड़कर सौंपा है। वह शादी में आई महिला के आभूषणों को चोरी करके भाग था। उसका पीछा किया और लोगों ने जमकर उसकी पिटाई लगाई। उसके पास से चोरी के आभूषण भी बरामद कर लिए। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है। मामला थाना सिरसागंज के सिंगमन का है। यहां पर बबली पुत्री अतबल सिंह अपने भाई की शादी में गांव में आई थी। उसने अपने सारे आभूषणों को आलमारी में रख दिया। रात को गांव का आनन्द कुमार पुत्र विनोद आया और घर में घुसकर आरोपी ने आलमारी से आभूषणों को निकाला और चोरी कर भाग गया। चोरी की जानकारी होने पर लोगों को शक हुआ और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया। आनन्द की तलाशी ली तो उसके पास से चोरी का सामान मिल गया। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं परिव...