इटावा औरैया, नवम्बर 14 -- फोटो 1 चेकिंग अभियान चलाते एसडीओ गगन अग्निहोत्री व विजीलेंस टीम इटावा, संवाददाता बिजली विभाग बिजली चोरी करने वालों पर भी मेहरबानी कर रहा है। इनसे जुर्माना वसूलने के लिए जुर्माना की रकम में छूट देने का निर्णय लिया गया है। इससे जिले में लगभग 9,411 उपभोक्ताओं से इस करीब 57.79 करोड रुपए वसूले जाने की तैयारी चल रही है। यह कार्य एक दिसम्बर से शुरु होकर तीन महीने तक चलेगा। बिजली विभाग ने चोरी करने में पकड़ने वाले उपभोक्ताओं से जुर्माने की रकम को वसूलने के लिए उन्हें इसमें छूट देने का निर्णय लिया है। बिजली चोरी करने वालों पर दो तरह से जुर्माना लगाया जाता है एक शमन शुल्क और दूसरा राजस्व निर्धारण। इस योजना में शमन शुल्क में तो कोई छूट नहीं मिलेगी, लेकिन राजस्व निर्धारण में छूट दिए जाने का प्रस्ताव है। यह छूट भी कोई छोटी-मो...