गोरखपुर, अगस्त 4 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बेलीपार इलाके के एक मकान में चोरी का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में चार अन्य आरोपितों के बारे में जानकारी मिली है। जांच में पता चला है कि छह लोगों का गिरोह चोरी की कई घटनाएं कर चुका है। अब पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। पुलिस ने चोरों के पास से एक लाख चार हजार रुपये नकद, 31 लाख रुपये कीमत के सोने के गहने, 4.50 लाख रुपये का गांजा, गुल्लक से चोरी थाईलैंड के सिक्के बरामद किए हैं। पुलिस को उम्मीद है कि अन्य आरोपितों के पकड़े जाने के बाद कई और घटनाओं का पर्दाफाश होगा। पकड़े गए आरोपितों की पहचान एम्स इलाके के रामपुर निवासी सुजीत पासवान व रामगढ़ताल इलाके के मंझरिया बड़गो निवासी विशाल यादव के रूप में हुई। एसएसपी राजकरन नय्यर व एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने पुलिस ला...