जौनपुर, मार्च 21 -- जौनपुर,संवाददाता। नगर कोतवाली क्षेत्र के ओलन्दगंज (जोगियापुर) के पास स्थित एक मोबाइल की दुकान से 12 मार्च को मोबाइल व अन्य सामान चोर शटर काटकर उठा ले गए थे। इस घटना का गुरुवार को कोतवाली ने खुलासा किया। बताया कि घटना में शामिल तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों अंतरराष्ट्रीय चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। पकड़े गए तीनों में एक आरोपी चोरी के ही मामले में काफी दिनों तक नेपाल की जेल में बंद था। पुलिस ने तीनों के पास से 15 मोबाइल और कुछ अन्य सामान बरामद किया है। बरामद सामानों और मोबाइल की कीमत करीब छह लाख रुपये है। अपर पुलिस अधीक्षक शहर आयुष कुमार श्रीवास्तव ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि चौकी प्रभारी सरायपोख्ता सुनील कुमार यादव मोबाइल की दुकान की चोरी का खुलासा करने के लिए अपनी टीम के साथ क्षेत्र में घूम रहे थे ...