रामपुर, मार्च 2 -- चोरी करने घर में घुसे युवक को लोगों ने घेरकर पकड़ लिया। मामला नगर के मोहल्ला भूबरा वार्ड संख्या-3 का है। बीते 26 फरवरी को मोहल्ले के निवासी छत्रपाल पुत्र रामजीवन ने पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें तमाम मोहल्लेवासियों के भी हस्ताक्षर थे। तहरीर में लिखा था कि एक अज्ञात युवक प्रतिदिन रात को आकर दरवाजा खटखटाता है और जब हम दरवाजा खोलने जाते हैं तब युवक फरार हो जाता है। शुक्रवार को युवक प्रतिदिन की तरह फिर आया और दरवाजा बजाना शुरू कर दिया। लोगों ने युवक को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक पर कार्रवाई करने के बजाय पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया। चौकी इंचार्ज अजय कुमार शुक्ला ने जानकारी से इंकार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...