सीतामढ़ी, सितम्बर 14 -- पुपरी। थाना क्षेत्र के बौरा गांव में चोरी की नीयत से देर रात एक घर में घुसे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जबकि दूसरा चोर जेबर व नगद चोरी कर भागने में सफल रहा है। चोर द्वारा धारदार हथियार के वार से गृहस्वामी लक्ष्मण कुमार ठाकुर जख्मी हो गए। जबकि ग्रामीणों ने पकड़े गए चोर की जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया है। पकड़े गए चोर की पहचान वररी बेहटा गांव के अखिलेश चौधरी के पुत्र सत्यप्रकाश उर्फ अंकित के रूप में की गई हैं। इस घटना को लेकर गृहस्वामी लक्ष्मण कुमार द्वारा पुपरी थाने में एफआईआर कराई गई है। लक्ष्मण ने पुलिस को बताया कि रात्रि के अंतिम पहर में सपरिवार सो रहे थे। उसी समय घर में कुछ गिरने की आवाज पर नींद खुली तो देखा कि दो चोर घुस आए है। जब वह बिछावन से उठे कि एक चोर कमर से धारदार कत्ता से उसके ऊपर वार करने लगा। पत्न...