बांदा, नवम्बर 22 -- बांदा। संवाददाता रेलवे का सामान चोरी करते समय आरोपी युवक करंट से झुलस गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ठीक होने के बाद उस पर कार्रवाई होगी। वहीं रेलवे सुरक्षा बल ने शनिवार को दो अन्य आरोपियों को चोरी की सामग्री के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरपीएफ प्रभारी सुरूचि द्विवेदी ने बताया कि बांदा व डिंगवाही के मध्य रेलवे लाइन के किनारे झाड़ी में एक बोरी में चार नग एल्युमिनियम के टुकड़ों को रखा गया था। गिरफ्तार किए गए चमरौटी मोहल्ला निवासी आरोपी 20 वर्षीय दीपक पुत्र मुन्ना ने अपने निजी स्वार्थ के लिए रेलवे संपत्ति की चोरी करने की बात स्वीकार की। उसने बताया कि शुक्रवार को वह और उसके दोस्त अरसान ने रेलवे की एसएसपी से तांबे व एल्युमिनियम के तार चोरी किए थे। उसी दिन पुनः चोरी करने के प्रयास में 19 वर्षीय अरसान को कर...