रामपुर, अप्रैल 29 -- चोरी करने आये एक शख्स ने मेडिकल स्टोर और मकान के मेन गेट के ताले तोड़ दिए। इसी दौरान उसकी नजर पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे पर पड़ने पर उसने अपना इरादा बदल दिया और तोड़े गये तालों को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। देर रात हाईवे किनारे मेडिकल स्टोर के ताले तोड़े जाने की घटना क्षेत्र के पत्थरखेड़ा गांव की है। सनैया जट गांव निवासी नरेश कुमार का पत्थरखेड़ा में मेडिकल स्टोर है और पास में ही मकान भी है।रविवार रात करीब तीन बजे चोरी करने आये एक शख्स ने उनके मेडिकल स्टोर व मकान के मेन गेट के ताले तोड़ दिये । इसी दौरान उसकी नजर पास में ही स्थित दीपक गुप्ता की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे पर पड़ गयी। कैमरे पर नजर पड़ते ही चोरी करने आये शख्स ने अपना इरादा बदल लिया। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...