झारखंड, जुलाई 16 -- झारखंड के एक छोटे से गांव में एक अनोखा वाकया सामने आया, जहां एक चोर मंदिर में चोरी करने के इरादे से घुसा, लेकिन नींद की झपकी ने उसे ऐसा जकड़ा कि वह चुराए सामान के साथ वहीं सो गया। सुबह जब स्थानीय लोगों ने चोर को मंदिर में सोते हुए देखा तो पुलिस को खबर दी। पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है।दरवाजा तोड़कर घुसा जानकारी के मुताबिक, यह घटना रांची के पास एक गांव के प्राचीन शिव मंदिर में हुई। रात के करीब 2 बजे, 25 साल का एक युवक, जिसका नाम पुलिस ने अभी उजागर नहीं किया, मंदिर के ताले तोड़कर अंदर घुसा। उसका मकसद था मंदिर में रखे चांदी के आभूषण और दानपेटी में जमा नकदी चुराना। चोर ने बड़ी चालाकी से मंदिर के पिछले दरवाजे का ताला तोड़ा और अंदर दाखिल हुआ।नींद ने बनाया मजाक लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया, जब चोर को मंदिर के शांत और ...