नई दिल्ली, अगस्त 4 -- रात के समय घरों में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। चोर अक्सर खाली और सुनसन इलाके में मौजूद घरों को ही निशाना बनाते हैं। कई बार ये चोर कुछ ऐसी गलती भी कर बैठते हैं जिसके चलते वह पकड़े जाते हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के कानपुर जिले से सामने आया है। नजीराबाद थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा चालक घर में घुसकर नकदी व जेवरात पार करने के बाद एक शातिर चोर बेड पर आराम से सो गया। सुबह के समय घर के मालिक की आंख खुली तो वह घर का नजारा देखकर दंग रह गया। बेड पर एक व्यक्ति सो रहा था। उसकी जब तलाशी ली तो उसी जेब से रुपये और घर से चोरी किए गए जेवरात निकले। घर के मालिक ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार मरियमपुर हॉस्पिटल रेलवे लाइन निवासी अनिल कोरी तीसरे खंड में परिवार समेत सो रहे थे। रविवार सुबह करीब छह ब...