हापुड़, जून 30 -- कोतवाली क्षेत्र के रेलवे फाटक के पास रविवार की रात को चोर चोरी करने के इरादे से घर में घुस गए। जाग होने पर चोरों ने परिवार पर हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज मुकदमे में बिहार जिला छपरा के गांव कबीरपार निवासी मुनेश ने बताया कि बहन कुसुम देवी और चाचा पवन भारती के घर पर थे। देर रात को तीन चोर घर में घुस गए। शोर की आवाज पर उठकर देखा, तो तीनों ने मिलकर लाठी डंडो और लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान अन्य लोग भी उठ गए। जिसके बाद जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा से चोरों की पहचान की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। रात को पुलिस गश्त बढ़ाने के आदेश दिए गए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...