फरीदाबाद, अक्टूबर 11 -- फरीदाबाद। छांयसा स्थित स्टार वायर कंपनी से कॉपर का सामान चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में नीमका जेल भेज दिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दादरी निवासी मुखत्यार सिंह स्टार वायर फैक्टरी में सिक्योरीटी ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया था कि इस फैक्टरी से प्रकाश नाम के व्यक्ति ने 10 -12 कॉपर बुश बार चोरी कर लिए थे। छांयसा थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि मामले में थाना छांयसा पुलिस की टीम ने कानपुर निवासी प्रकाश, अरुण और नूंह के भूरिया गांव निवासी सलीम को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि प्रकाश और अरुण फैक्टरी में ही ...