देवघर, नवम्बर 19 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। शहर के रामजस रोड स्थित जगदंबा ज्वेलर्स के संचालक सनोज कुमार सोनी को झांसा देकर पांच जोड़ी चांदी का पायल चोरी का प्रयास करती दो महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है। घटना के संबंध में दुकान के मालिक सनोज कुमार सोनी ने बताया कि दो महिलाएं एक दूधमुंहे बच्चे को लेकर दुकान पर आई और चांदी का पायल दिखाने बोली। 15 जोड़ी पायल महिलाओं को दिखाया। पायल देखने के बाद महिलाओं ने कहा कि यह पसंद नहीं है, इससे भारी दिखाइए। जैसे ही भारी पायल निकालने के लिए मुड़ा, काउंटर पर रखा पांच जोड़ी पायल गायब हो गया। पायल देखने के बाद महिलाओं ने कहा कि पायल पसंद नहीं है, फिर बाद में आएंगे। महिलाएं दुकान से बाहर निकलने लगी। इस क्रम में 5 जोड़ी पायल चोरी होने की आशंका पर महिलाओं को रोका। चोरी की घटना और सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई ह...