अलीगढ़, दिसम्बर 27 -- हरदुआगंज (अलीगढ़)। थाना क्षेत्र के गांव रहसुपुर में बीती रात घर में चोरी की नीयत से घुसे चोर जगार होने पर भागने के दौरान घर में बनी नलकूप के कुंडी में जा गिरा। ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया आरोपी हरदुआगंज थाने का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर निकला। रहसुपुर निवासी किसान जयप्रकाश शर्मा का घर गांव के बाहरी छोर पर स्थित है। उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात परिवार के सभी सदस्य कमरे में सो रहे थे। आधी रात को खटपट व कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर जागे तो घर में चोरों की मौजूदगी का अहसास हुआ। शोर मचाते ही चोर भागने लगे। इस दौरान एक चोर खेतों की सिंचाई के लिए बने नलकूप की कुंडी में गिर गया। ग्रामीणों ने उसे कुडी से निकालकर पकड़ लिया और पूछताछ की तो उसने अपना नाम बबलू खान निवासी सिल्ला बताया। बबलू खान हरदु...