नैनीताल, दिसम्बर 8 -- नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में एक होटल और एक दुकान में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। तीन नाबालिग किशोरों ने होटल से सीसीटीवी कैमरे और दुकान से भारी मात्रा में ड्राई फूड चोरी कर लिया था। क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार, मल्लीताल रोपवे जाने वाले मार्ग पर स्थित एक होटल के कर्मचारियों ने बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे गायब पाए। वहीं मल्लीताल गाड़ी पड़ाव क्षेत्र की एक दुकान से ड्राई फूड चोरी होने की शिकायत भी पुलिस को मिली। फुटेज की जांच करने पर तीनों किशोर चोरी करते हुए कैमरे में कैद मिले। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर उनके घरों से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया। मामले में परिजनों और स्थानीय लोगों के समझाने पर होटल और द...