देवघर, दिसम्बर 13 -- देवघर प्रतिनिधि बाबा वैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने आए बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी एक श्रद्धालु का सामान चोरी करने के मामले में पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लिया है। पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार हिरासत में लिया गया युवक मंदिर क्षेत्र में फोटोग्राफी करता है। आरोप है कि उसने श्रद्धालु का सामान और नकदी चोरी कर फरार होने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पाकर पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...