महाराजगंज, जनवरी 13 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। श्यामदेउरवा चौराहे पर एक हार्डवेयर की दुकान से चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गए युवक को न्यायालय ने दोषी करार देते हुए दो वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही न्यायालय ने दोषी पर 5000 रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। अर्थदंड अदा न करने की स्थिति में एक माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। 18 मई 2024 को श्यामदेउरवा चौराहे पर स्थित रवि कुमार जायसवाल की हार्डवेयर की दुकान पर बाइक से पहुंचे दो युवक चोरी करते हुए पकड़े गए थे। आरोपितों ने दुकान के कर्मचारी को फुटकर कराने के बहाने बाहर भेज दिया और इसी दौरान गल्ले का ताला तोड़कर रुपये चुराने का प्रयास किया। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। फुटेज देखकर पास की दुकान पर बैठे दुकान मालिक ने शोर मचाया, जिस पर मौके पर मौजूद लोगों ने...