सीतामढ़ी, मई 4 -- सीतामढ़ी। नगर थाना क्षेत्र के कोट बाजार पंचमुखी मंदिर मोहल्ले में शुक्रवार की रात घर में घुसकर चोरी करते एक युवक को गृहस्वामी ने पड़ोसी के सहयोग से धर दबोचा। आरोपी की पहचान स्थानीय निवासी रमेश महतो का पुत्र गौरव महतो के रूप में किया गया है। गृहस्वामी श्याम कुमार ने पुलिस को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है। आरोपी छत के रास्ते घर में घुसकर समान चोरी करने लगा. इसी दौरान नींद खुल गयी। बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे पकड़कर सूचना पर पहुंचे पुलिस के हवाले कर दिया गया. आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...