मोतिहारी, नवम्बर 2 -- मोतिहारी, निसं। शहर के एक आभूषण दुकान में चोरी करते एक चोर को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश छतौनी थाना क्षेत्र के बड़ा बरियारपुर मोहल्ला निवासी रुपलाल कुमार है। उसके पास से आभूषण दुकान से चोरी का 4500 रुपए नकदी व आभूषण भी पुलिस ने बरामद किया है। मामले में आभूषण दुकानदार नगर थाना क्षेत्र के मिस्कॉट मोहल्ला निवासी राजीव रंजन के बयान पर नगर थाना में एफआईआर दर्ज हुई है। इसमें कहा है कि गुदरी बाजार सोनारपट्टी में उसका आभूषण दुकान है। शनिवार की रात 9 बजे वह दुकान बंदकर घर चला गया। देर रात करीब 1 बजकर 20 मिनट पर उसके मोबाइल पर पुलिस ने फोन कर जानकारी दी कि उसके दुकान से चोरी करते एक बदमाश को चोरी के सामान के साथ पकड़ा गया है। उसके पास से सामान भी बरामद किया था। सूचना पर दुकान में जाकर छानबीन किया तो देख...