पीलीभीत, अप्रैल 24 -- थाना बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम ज्योरहा कल्यानपुर निवासी अखिलेश कुमार शर्मा पुत्र रोशनलाल शर्मा ने थाना बरखेड़ा पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 22 अप्रैल को दोपहर साढ़े 12 बजे वह अपने खेत पर था। तभी फोन पर चचेरा भाई अमित पुत्र नन्द किशोर ने उसे जानकारी दी कि उसके घर में कुछ लोग चोरी कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस भी मौके पर आ गई। मौके पर पकड़े गए चोरी के आरोपियों के नाम फैजान पुत्र मो. शाहिद निवासी वार्ड नंबर 10 थाना बरखेड़ा,मो. शाहिद पुत्र शमशुल निवासी वार्ड नंबा 10 बताया। दो चोर पाइप लाइन और बैटरी लेकर भाग गए। जिसकी कीमत 25 हजार रुपये है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...