सिद्धार्थ, जुलाई 7 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के अगया चौराहे पर शनिवार की शाम एक हार्डवेयर व पेंट की दुकान पर चोरी कर भाग रहे युवक को दुकानदार ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने दुकानदार की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। अगया गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय ने थाने में तहरीर देकर बताया कि अगया चौराहे पर उनकी हार्डवेयर व पेंट की दुकान है। शनिवार की शाम करीब पांच बजे वह शौच के लिए दुकान छोड़ कर चला गया, लौट कर आया देखा तो एक युवक दुकान से बोरी में कुछ भर निकल रहा रहा था जिसे पकड़ लिया, बोरी में देखा तो पेंट के छोटा व बड़ा दो डिब्बा था। गल्ला खोला तो रुपया गायब था। उसके जेब की तलाशी ली तो 6200 रुपये मिले जो उसके गल्ले का था। पूछताछ में उसकी पहचान इरफान पुत्र अब्दुल अजीज निव...