भागलपुर, नवम्बर 13 -- बाईपास थाना क्षेत्र के आनंद मार्ग कॉलोनी में घर में चोरी करते रंगे हाथ एक बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले करने का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार की बताई जा रही है। पीड़ित परिवार के विशाल नामक व्यक्ति ने इस संबंध में बाईपास थाना में आवेदन दिया है, जिसके आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। आवेदन में कहा गया है कि तीन-चार की संख्या में बदमाश घर में चोरी करने आए थे। कुछ सामान चोरी कर भाग रहे थे कि उनमें से एक को रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया, जबकि अन्य मौके से फरार हो गए। सभी आरोपी बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज महेशपुर निवासी बताए जाते हैं। पकड़े गए आरोपी को चौकी में बांधकर पहले जमकर पिटाई की गई, फिर पुलिस को सौंपा गया। पकड़े गए आरोपी ने तीन-चार अन्य आरोपियों के नाम भी बताए हैं। पीड़ित व्यक्ति ने कहा कि ...