गाज़ियाबाद, जनवरी 22 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र के मोरटा गांव में चोरी की कोशिश नाकाम होने पर आरोपी ने दुकानदार के भतीजे पर ब्लेड से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मोरटा गांव में रहने वाले हिमांशु कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 19 जनवरी की रात करीब आठ बजे वह अपने चाचा सोनू की दुकान के बाहर आग ताप रहा था। इसी दौरान पास में रहने वाला विपिन दुकान पर आया और सामान खरीदने के बहाने गल्ले के पास खड़ा हो गया। उनके चाचा सामान उठाने के लिए पीछे मुड़े तो विपिन ने मौका देखकर गल्ले में हाथ डाल दिया। हिमांशु के मुताबिक जैसे ही नजर पड़ते ही उसने आरोपी को रोकने का प्रयास किया। आरोप है कि इस बात से विपिन ने अचानक अपनी जेब से ब्लेड या कट...