भागलपुर, जुलाई 17 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। इशाकचक थाना की पुलिस ने एक नाबालिग चोर को पकड़ कर रिमांड होम भेज दिया। नाबालिग भीखनपुर का रहने वाला है। पुलिस ने नाबालिग आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद रिमांड होम भेजा। नाबालिग के खिलाफ भीखनपुर निवासी विक्की आनंद ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि बुधवार तड़के चार बजे घर में कुछ खटपट की आवाज सुनाई दी। मैंने बाहर निकल कर देखा तो एक लड़का लोहे का रॉड चोरी कर भाग रहा था। वह घर की चारदीवारी फांद कर घुस आया था। जिसे मैंने भाई की मदद से पकड़ कर इशाकचक थाना को सौंप दिया। आरोपी नाबालिग पहले भी मेरे घर में चोरी करते पकड़ा गया था, लेकिन उस समय हमलोगों ने छोड़ दिया था। इशाकचक पुलिस के अनुसार आरोपी नाबालिग पहले भी जोगसर इलाके में चोरी के आरोप में पकड़ा गया था। इशाकचक थाना में भी आरोपी के खिलाफ के...