गोरखपुर, सितम्बर 1 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कैंपियरगंज क्षेत्र के रामचौरा में चोरी की नीयत से घर में घुसा युवक पकड़ लिया गया। मामला रफा दफा हो गया। दूसरे दिन आरोपी ने बाइक से आ रहे घर के युवक को अचानक राड से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने हमला करने को आरोप में दो नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कैंपियरगंज के रामचौरा गांव के भईयापुरवा निवासी रणजीत कुमार सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 23 अगस्त को रात्रि लगभग 11 बजे बड़े भाई अजित कुमार सिंह व माता प्रमिला सिंह के साथ निर्माणधीन मकान पर जा रहे थे। तभी महताब अली उनके घर में चोरी करने की नियत से घुसा था। हमने जैसे टार्च मारा तो वह घर से निकलकर भाग रहा था, तभी उनके बड़े भाई ने दौड़ाकर पकड़ लिया। बताया कि वह और उनके बड़े भाई ने आरोपी के पिता के...