कौशाम्बी, सितम्बर 11 -- सैनी, हिन्दुस्तान संवाद। सैनी पुलिस ने चोरी के इरादे से घूम रहे एक बदमाश को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक उसके पास से तमंचा-कारतूस व चोरी करने के उपकरण बरामद किए गए हैं। आरोपी ने खुद बयान दिया है कि कहीं चोरी करते हुए पकड़ा जाता तो तमंचे से फायरिंग कर किसी की भी जान ले लेता। सैनी थाने के उप निरीक्षक नंदू यादव ने बताया कि बुधवार को वह गश्त पर थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कमासिन ओवरब्रिज के समीप एक संदिग्ध युवक घूम रहा है। खबर मिलते ही फोर्स के साथ घेराबंदी कर उन्होंने आरोपी नबी अहमद पुत्र सगीर अहमद निवासी नया नगर मंझनपुर को गिरफ्तार कर लिया। बताया कि आरोपी के पास से तमंचा-कारतूस, अलग-अलग नम्बरों के चार रिंच, प्लास, पेचकस, आरी, टार्च व बाइक बरामद की गई है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी ने पूछता...