दुमका, मई 22 -- गोपीकांदर, प्रतिनिधि। खाना बदोश की दो महिला ने गोपीकांदर थाना क्षेत्र अंतर्गत ख़ैरबानी गांव के एक घर में घुस कर नौ हजार रुपया चोरी कर लिया गया। हालांकि ग्रामीणों ने दोनों महिला को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों महिला को गोपीकांदर थाना में ले जा कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। चोरी करते पकड़ी गई दोनों महिला अपना नाम पत्ता कुछ भी नहीं बता रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि ये सभी खाना बदोश पाकुड़िया में डेरा डाले हुए हैं। थाना पुलिस इन दोनों की गहन जांच पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...