पूर्णिया, जून 27 -- बड़हरा कोठी, एक संवाददाता।रघुवंशनगर थाना क्षेत्र के वरुनेश्वर नवटोलिया में दिन दहाड़े गजाधर मंडल के बंद घर में दो नाबालिक बालक द्वारा घर में घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। उसी दौरान गांव के लोगों द्वारा दोनों बालक को पकड़ कर रघुवंश नगर थाना को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही रघुवंश नगर थाना अध्यक्ष आनंद कुमार दलबल घटना स्थल पर पहुंच दोनों नाबालिग को पकड़ कर थाना लाया। जहां दोनों से पूछताछ की गयी। दोनों के पास से चांदी के दस प्रकार के आभूषण, सोना के तीन आभूषण समेत अन्य सामान बरामद किया गया। रघुवंश नगर थाना अध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया की दोनो नाबालिग लड़के को चोरी के आरोप में तर्क संगत धाराओं में मामला दर्ज करते हुए बाल सुधार गृह पूर्णिया भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...