लोहरदगा, जून 26 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा पुलिस कप्तान सादिक अनवर रिजवी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे खूंटी जिले के संतोष उरांव और गुमला जिले के जीतराम उरांव को गिरफ्तार किया गया। रात के अंधेरे का लाभ उठाते हुए दो-तीन चोर भाग खड़े हुए।बुधवार को एसपी कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में चोरों की गिरफ्तारी की जानकारी एसपी सादिक अनवर रिजवी ने दी। एसपी ने बताया कि विगत कई दिनों से लोहरदगा शहरी क्षेत्र में चोरी की घटना हो रही थी। इसके मद्देनजर लोहरदगा पुलिस कप्तान ने पुलिस निरीक्षक- सह-सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रत्नेश मोहन ठाकुर के नेतृत्व में टीम का बनाया। टीम विभिन्न क्षेत्रों में सूचना तंत्र खड़ा कर इस पर निगरानी रख रही थी। इसी दौरान 24-25 जून की अर्द्धरात्रि में सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग शहर...