हाजीपुर, जुलाई 2 -- हाजीपुर , नगर संवाददाता नगर थाना क्षेत्र के जीए इंटर स्कूल के पास सोमवार की देर रात करीब एक बजे एक होटल में चोरी करते चोर को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा। पकड़े गए चोर की धुनाई की और पुलिस को सौंप दिया। गिरफ्तार चोर नगर थाना क्षेत्र के बागमाली मोहल्ला निवासी राजबल्लभ शर्मा के पुत्र मनीष कुमार बताया गया। मिली जानकारी के अनुसार शहर के जी ए इंटर स्कूल के पास बीते रात करीब एक बजे एक होटल में अज्ञात चोर ताला काट कर घुसने का प्रयास कर रहा था। इसी क्रम में भोज खाकर लौट रहे तीन व्यक्ति ने हो चोर को देखकर ही हल्ला करना शुरू किया। वही भाग रहे चोर को स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। जिसके बाद चोर की लोगो ने जमकर धुनाई कर घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर चोर को गिरफ्तार कर इलाज...