हाजीपुर, सितम्बर 25 -- लालगंज, संवाद सूत्र। लालगंज पुलिस ने टोटो चोरी और सीओ लालगंज से दुर्व्यवहार के अलग-अलग मामले में 05 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि टोटो चोरी के मामले में पातेपुर थाना क्षेत्र के अफजलपुर गांव के विवेक कुमार, लालगंज थाना क्षेत्र के सलाहपुर गांव के राहुल कुमार और पुरैनिया गांव के नीरज कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वही सीओ लालगंज स्मृति साहनी के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में पिता पुत्र शिवजी सहनी और अरुण सहनी को गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार को भूमि विवाद के एक मामले में सीओ लालगंज सिरसा बिरन गांव गई थी। जहा दोनों पिता पुत्र ने सीओ के साथ दुर्व्यवहार किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...