कोडरमा, अक्टूबर 7 -- कोडरमा, वरीय सवांददाता। लगातार बढ़ रही चोरी और चेन छिनतई की घटनाओं को लेकर लोगों में भय और आक्रोश दोनों बढ़ते जा रहे हैं। सूचना अधिकार मंच के सचिव आरके बसंत ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद अब तक न तो किसी मामले का उद्भेदन हुआ है और न ही ऐसी वारदातों पर लगाम लगाई जा सकी है। बसंत ने कहा कि कोडरमा मुख्यालय एवं झुमरी तिलैया के कई वार्डों में बीते कुछ महीनों में चोरी और छिनतई की कई घटनाएं सामने आई हैं। इनमें कोर्ट स्टाफ अभय सिंह, विद्युत विभाग के विजय सिंह, पुलिस विभाग के कम्प्यूटर ऑपरेटर, समेत कई लोगों के घरों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। बावजूद इसके, अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। उन्होंने कहा कि चोरी की रोकथाम और गश्ती बढ़ाने के लिए 20 बाइक ...