आरा, जुलाई 12 -- ऑपरेशन मुस्कान -पुलिस दफ्तर में शनिवार की दोपहर एसपी ने असली धारकों को सौंपे मोबाइल -करीब 16 लाख रुपए से अधिक आंकी जा रही बरामद मोबाइल की कीमत -जनवरी से अब तक 60 लाख रुपए के 225 मोबाइल बरामद कर पुलिस ने लौटाये -साल के पहले दिन भी पुलिस ने खोज निकाले थे चोरी गये 80 मोबाइल आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर पुलिस बिहार मुख्यालय के निर्देश पर चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत चोरी गये मोबाइल बरामद कर आम जन की मुस्कान लौटाने में जुटी है। इसके तहत भोजपुर पुलिस ने फिर 80 लोगों के गुम और चोरी गये मोबाइल बरामद कर वापस किये। शनिवार की दोपहर पुलिस दफ्तर में एसपी राज की ओर से असली धारकों को मोबाइल सौंपे गये। बरामद मोबाइल की कीमत 16 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। इधर, काफी दिनों से गुम या चोरी मोबाइल मिलते ही लोगों के चेहरे खिल उठ...