रुडकी, अगस्त 8 -- दो अगस्त को बिनारसी गांव में हुए विवाद के मामले में दूसरे पक्ष ने भी पुलिस को तहरीर दी है। आरोप लगाया कि पहले पक्ष के लोगों ने उसके घर में घुसकर शटरिंग के सामान को चोरी करने का प्रयास किया। जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। जबकि एक पक्ष ने पहले ही जाति सूचक शब्द कहे जाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। पुलिस के अनुसार बनारसी गांव निवासी नीरज त्यागी ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया की। उन्होंने अपनी निजी मकान का निर्माण कराया है। दो अगस्त को उनके घर दो युवक पहुंचे और शटरिंग का सामान चोरी कर ले जाने लगे। तभी वह उन दोनों को देख लिया और विरोध किया। आरोप है कि इस दौरान दोनों युवकों ने उसने साथ गाली गलौच करते हुए फरार हो गए। पुलिस ने उस्मान कुमार निवासी बिनारसी थाना भगवानपुर व सौरभ निवासी भलस्वागाज झबरेड़ा के ख...