बरेली, मई 17 -- ग्रामीण इलाकों में चोरियों से नाराज उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के व्यापारियों ने भुता इंस्पेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने गश्त बढ़ाकर चोरियों का खुलासा किए जाने की मांग करते हुए आंदोलन की धमकी दी। बीते एक महीने में भुता इलाके के ग्रामीण क्षेत्रों के कई किसानों के घरों में नकब लगाकर बदमाशों ने लाखों की चोरी की। अधिकतर वारदातों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। शुक्रवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महानगर अध्यक्ष शोभित सक्सेना तमाम व्यापारियों के साथ भुता थाने पहुंचे। उन्होंने इंस्पेक्टर भारत सिंह को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि किसानों के घर में लगातार नकब लगाकर चोरियों हो रही है। पुलिस किसी भी चोरी का खुलासा नहीं कर सकी है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द सभी वारदातों का खुलासा नहीं किया गया तो व्यापारी आंदोलन...