बलिया, नवम्बर 11 -- बलिया। मुठभेड़ में सोमवार की रात बांसडीह कोतवाली पुलिस ने कई चोरियों के आरोपी को पकड़ लिया। पैर में गोली लगने से घायल आरोपी का इलाज फिलहाल जिला अस्पताल में चल रहा है। एएसपी (दक्षिणी) कृपाशंकर के अनुसार बांसडीह कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह भेड़िया पुल पर रात्रि गश्त के दौरान चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान बाइक सवार संदिग्ध पर नजर पड़ी तो जवानों ने रोकने का प्रयास किया। हालांकि वह भागने लगा तो पुलिस ने पीछा करते हुए घेराबंदी की तो बदमाश फायरिंग करने लगा। जबाबी कार्रवाई में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया। उसकी पहचान सुखपुरा थाना क्षेत्र के कुर्थिया निवासी राहुल राजभर के रुप में हुई। उसके पास से चोरी की बाइक, तमंचा-कारतूस आदि बरामद हुआ। एएसपी ने बताया कि बांसडीह इलाके में पिछले दिनों हुई चोरी की कई घटनाओं को...