मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 24 -- कोल्हुओ मे प्रतिबंधित ईंधन जलाए जाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बुधवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम गांव चौरावाला पहुंची और प्रतिबंधित ईंधन मिलने पर तीन कोल्हुओ पर सील लगाने की कार्रवाई की है तथा बिना लाईसेंस चल रहे कोल्हुओ को चेतावनी दी है। मोरना ब्लॉक क्षेत्र गांव चौरावाला में गन्ना कोल्हुओ में प्लास्टिक के जूता,चप्पल,पन्नी,रबर आदि जलाये जाने की शिकायत ग्रामीण लगातार कर रहे थे। कोल्हुओं में प्लास्टिक कचरा आदि के ढेर लगे होने तथा वाहनों द्वारा ले जाये जाने की वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गई। जिसके बाद बुधवार को उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम चौरावाला गांव मे पहुंची जहां प्रतिबंधित ईंधन मिलने पर लैब असिस्टेंट आकाश जोशी व फील्ड अस्सिटेंट शुभम कुमार ने कार्रवाई की। आकाश जोशी ने बताया ...