भागलपुर, जून 2 -- खरीक प्रखंड के चोरहर कोसी घाट में शनिवार की शाम के समय नहाने गए राजकुमार मेहता का 10 वर्षीय पुत्र सिट्टू कुमार नदी में डूब गया। घटना के बाद लोगों की चीख पुकार के बाद काफी लोग नदी किनारे इकट्ठे हो गए। स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से नदी में डूबे किशोर की बरामदगी के लिए काफी प्रयास किया गया। किन्तु, सफलता हाथ नहीं लगी। जिसके बाद रविवार को नवगछिया नदी थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा दलबल और एसडीआरएफ टीम के साथ चोरहर कोसी घाट पहुंचे। जहां नदी में डूबे किशोर की तलाश शुरू की गई। जिसके बाद घटना के करीब 18 घंटे बाद रविवार की दोपहर दो बजे कोसी नदी के ही सिंहकुंड घाट के पास किशोर का शव बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया...