बिहारशरीफ, अगस्त 25 -- चोरबर से तानुपरा तक बनेगी सड़क, 15 किमी कम हो जाएगी नवादा की दूरी विधायक ने अलग-अलग स्थानों पर तीन सड़क के निर्माण का किया शिलान्यास कहा, सभी वर्गों को साथ लेकर किया जा रहा है विकास का कार्य फोटो 25 शेखपुरा 01 - चोरबर गांव में सड़क निर्नाण का शिलान्यास करते विधायक विजय सम्राट व अन्य। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। अरियरी प्रखंड के तीन अलग - अलग गांवों में सोमवार को भव्य समारोह में राजद विधायक विजय सम्राट ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क निर्माण योजना से बनने वाली तीन सड़कों के निर्माण की नीव रखी। चोरबर से तानुपरा तक की करीब तीन किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी। इस सड़क के निर्माण से शेखपुरा से नवादा के बीच की दूरी 15 किलोमीटर तक कम हो जायेगी। ढाई करोड़ से अधिक की राशि से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। इसके अलावा रंका मोड़ से उसरी तक और...