नवादा, जून 5 -- रजौली, संवाद सूत्र प्रखंड की हरदिया पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय चोरडीहा में बुधवार को डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत आयोजित महादलित टोलों में विशेष विकास शिविर का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया और शिविर में पहुंचे आवेदकों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी प्राप्त आवेदनों का शीघ्र एवं प्रभावी निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के क्रम में ग्रामीणों ने बिजली, पेयजल, सड़क और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी से अवगत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली की अनुपलब्धता से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है और पेयजल हेतु दूर-दराज तक जाना पड़ता है। इस पर जिलाधिकारी ने पीएचईडी के कार्य...