हल्द्वानी, मई 25 -- हल्द्वानी। करीब एक महीने पहले चोरगलिया रोड पर हुए सड़क हादसे में दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई थी जबकि कुछ लोग घायल हुए थे। 27 अप्रैल को चोरगलिया रोड पर प्रतापपुर के पास एक ऑल्टो कार की सामने से आ रही दूसरी कार से टक्कर हो गई थी। घटना के बाद दोनों कारों में आग लग गई थी और वे खाक हो गईं। इस घटना में पिथौरागढ़ जिले के झूलाघाट निवासी ऑल्टो चालक पुष्कर गोबाड़ी की मौत हो गई थी। जबकि उनका बेटा मयंक घायल हो गया था। मृतक की बेटी चांदनी ने अज्ञात कार सवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग के लिए तहरीर दी है। वहीं दूसरी कार में सवार हाल निवासी लखीमपुर के महाराज नगर व मूल द्वाराहाट अल्मोड़ा के रहने वाले विकास सिंह उनकी पत्नी, बहन और दो बच्चे घायल हुए थे। एसओ चोरगलिया राज...