हल्द्वानी, अगस्त 13 -- हल्द्वानी। चोरगलिया थाना पुलिस ने एक व्यक्ति और उसके साथी के खिलाफ गाली-गलौज और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। मल्ला पचौनिया निवासी रितिक बजेठा पुत्र लक्ष्मीदत्त ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि बीती 25 जुलाई को वह अपने साथी दीपक रुवाली के साथ एक व्यक्ति के घर पहुंचा था। रास्ते में कार सवार प्रतीक पांडे अपने एक साथी के साथ आया और गाली-गलौज करने लगा। उसने जान से मारने की धमकी देते हुए धक्का-मुक्की की। धमकाया कि तुम हेमु बजेठा का सपोर्ट करोगे तो तुम्हें देख लूंगा। थानाध्यक्ष राजेश जोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...