चतरा, अप्रैल 21 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। चोरकारी स्थित पवार ग्रिड सब स्टेशन के बगल में एक सड़क की पुलिया पूरी तरह टूट गई है। जिसके कारण वाहनों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। पुलिया आरईओ सड़क पर बनाया गया था। जो वर्तमान समय में टूट चुकी है। इस सड़क से ग्रिड सब स्टेशन वाहनों का आना जाना रहता है। टूटा पुलिया एक बड़ा दुर्घटना का आमंत्रण कर रहा है। यह सड़क मयूरहंड-इटखोरी मार्ग को जीहु-इटखोरी मार्ग को बमनडीह से जोड़ता है। जिसके कारण छोटे बड़े वाहनों का परिचालन हमेशा होते रहता है। पुल टूटने में करीब एक वर्ष हो गए लेकिन विभाग अबतक किसी प्रकार का संज्ञान नहीं लिया है। जिसके कारण ग्रामीणों में रोष है। बरसात के पहले अगर इस पुल को नहीं बनाया गया तो इस सड़क से आना जाना बंद हो जाएगा। ग्रामीण गणेश पांडे, दीपांकर सिंह, अमित सिंह, अनिल सिंह समेत कई लोगों न...