चाईबासा, जनवरी 17 -- चाईबासा। मकरसंक्रांति पर्व के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष गीता बालमुचू झींकपानी प्रखंड के चोया गांव पहुंचीं। जहां पार्टी के बूथ अध्य्क्ष रवींद्र दास ने ग्रमीणों के साथ गीता बालमुचू का स्वागत किया। गीता बालमुचू बूथ अध्यक्ष के 115 वर्षीय पिता आनन्द दास को अंग वस्त्र देकर सम्मानित कर उनसे आशीर्वाद लिया। उनके चोया पहुंचने से वहां की महिलाओं ने मकर पर्व का लोकगीत गाते हुए काफी हर्षोउल्लास से नृत्य किया। अवसर पर गीता बालमुचू ने सभी को अंग वस्त्र देते हुए कहा कि आज मकर पर्व के अवसर पर चोया के ग्रामीणों के साथ खुशी में शामिल होने का सुखद पल वे सदा याद रखेंगी और उन्होंने ग्रामीणों से वादा किया कि ग्रामीणों के मूलभूत सुविधा दिलवाने के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगी। ग्रामीणों के साथ एकदूसरे को गुड़पीठा खिलाने की रस्म पू...