देवघर, अगस्त 25 -- देवघर। जिले में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा कार्रवाई की गई है। मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चोपा मोड़ के समीप देर रात दो ओवरलोडेड ट्रकों को जप्त किया गया। दोनों ट्रकों को मौके पर ही पकड़ा गया और आगे की कार्रवाई के लिए मोहनपुर थाना को सौंप दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, जब्त ट्रकों में से एक ट्रक में बिस्किट लदा हुआ था, जबकि दूसरे ट्रक में स्टोन चिप्स लदा हुआ था। प्राथमिक जांच में यह पाया गया कि दोनों ट्रक निर्धारित वजन सीमा से अधिक माल लेकर चल रहे थे, जिससे न सिर्फ सड़क पर दबाव बढ़ता है, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ जाती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओवरलोडिंग नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। फिलहाल दोनों ट्रकों को मोहन...