दुमका, मार्च 8 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। देवघर जिले के चोपामोड़ से हंसडीहा फोरलेन सड़क निर्माण के लिए रोड मेप इंटरनेट में वायरल होने से सरैयाहाट मुख्य चौक के लोगों में हड़कंप मच गया है। मुख्य चौक होकर सड़क फोरलेन निर्माण कराने से करीब दो सौ से अधिक लोग प्रभावित होंगे। जिसका दुकान एवं व्यापार बिल्कुल बंद हो जाएगा और‌ इन लोगों को रोजी रोटी के लिए भटकना पड़ेगा। बतायें कि गुरुवार के सुबह सरैयाहाट के लोगों ने गूगल अर्थ लिंक में फोरलेन सड़क निर्माण का मेप देखा। यह खबर पूरे सरैयाहाट में फैल गया। इस रोड मेप से यहां के लोग दिग्भ्रमित हो रहे हैं। इसके पूर्व बीते चार जनवरी 2025 को सभी अखबारों में छपा था कि चोपामोड़ - हंसडीहा फोरलेन सड़क निर्माण सरैयाहाट में बाइपास होगा। लेकिन गुरुवार के सुबह इंटरनेट पर रोड मेप देखते ही लोगों का पसीना छूटने लगा। लोगों ...