लातेहार, जनवरी 29 -- बरवाडीह,प्रतिनिधि। बरवाडीह से होकर रांची जाने वाली डाउन चोपन - रांची एक्सप्रेस का परिचालन बुधवार को कैंसिल रहा। इससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। कैंसिल रहने के कारण इस ट्रेन से यात्री यात्रा नही कर सके। स्टेशन अधीक्षक एके द्विवेदी ने बताया कि रैक उपलब्ध नही होने के कारण चोपन -रांची एक्सप्रेस का परिचालन इस दिन कैंसिल कर दिया गया था। जिस कारण उक्त ट्रेन बरवाडीह से होकर गंतव्य की ओर नही जा सकी। कुम्भ मेला के लिए स्पेशल ट्रेन चलने के कारण रैक की कमी हो जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...