सोनभद्र, सितम्बर 11 -- अनपरा,संवाददाता। पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने गुरुवार को धनबाद मंडल के चोपन-शक्तिनगर रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परिचालन व्यवस्था, यात्री सुविधाओं एवं सुरक्षा मानकों का गहन अवलोकन किया गया। इसके उपरांत महाप्रबंधक ने धनबाद मंडल के अंतर्गत दूधीचुआ कोल साइडिंग (सिंगरौली) का निरीक्षण किया तथा एन.सी.एल. के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक/चर्चा कर माल लदान की व्यवस्था एवं उससे संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। इस दौरान कोयला परिवहन को और अधिक सुचारू एवं प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी अधीनस्थों को दिये गए। महाप्रबंधक द्वारा चोपन से सोनभद्र स्टेशन तक 02 इंजन और 58 वैगन युक्त लॉन्ग हॉल गुड्स ट्रेन द्वारा सफल फुट प्लेटिंग किया गया, जो मालगाड़ी परिचालन म...